नीतीश सरकार ने 2023-24 के लिए बिहार के युवजनों को नौकरी-रोजगार मुहैया कराने हेतु 2 लाख 62 हजार करोड़ रुपए का बजट पारित किया है। यह बजट नौकरी और रोजगार पर केंद्रित है।
वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बजट पेश करते हुए कहा है- युवा शक्ति, बिहार की प्रगति! सरकार 10 लाख युवजनों को नौकरी एवं रोजगार देने की घोषणा कर चुकी है जिसे हर हाल में पूरा करना है। बिहार लोक सेवा आयोग को 49 हजार, कर्मचारी चयन आयोग को 29 सौ, तकनीकी सेवा आयोग को 12 हजार पदों को भरने की याचना भेजी गई है। केवल इन माध्यमों से लगभग 65 हजार लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी।
इसके अतिरिक्त पुलिस के लिए 75 हजार पदों के सृजन की स्वीकृति, प्रारंभिक विद्यालयों के लिए लगभग 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया। प्रधान शिक्षक हेतु लगभग 50 हजार की बहाली होने जा रही है। ढेर सारी नियुक्तियां प्रक्रियाधीन है।