बिहार विधान परिषद के कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया 6 मार्च 2023 सोमवार से निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पूर्णिया में शुरू हो गई है। नामांकन का समय 11:00 बजे दिन से 3:00 बजे अपराह्न तक घोषित किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने नामांकन कार्य के लिए उपनिदेशक कल्याण मिथिलेश कुमार को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है।
4 प्रत्याशियों ने चार एनआर कटाए हैं, परंतु किसी ने 6 मार्च को नामांकन दाखिल नहीं किया। वर्तमान विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह का कार्यकाल 8 मई 2023 को समाप्त हो रहा है। शिक्षकों की सेवा में रत रहने वाले संजीव कुमार सिंह दिनांक 10 मार्च को चौथी बार नामांकन का पर्चा भरने जा रहे हैं।
जानिए कि नामांकन की अंतिम तारीख 13 मार्च 2023 के 3:00 अपराह्न तक है। जनरल के लिए नामांकन शुल्क ₹10000 एवं sc-st के लिए 5000 निर्धारित की गई है। यह भी कि नामनिर्देशन कक्ष के 100 मीटर के दायरे में अभ्यर्थी के तीन वाहन तथा अभ्यर्थी सहित अधिकतम पांच व्यक्ति के नामांकन के समय आने का निर्देश जारी किया गया है। नामांकन पत्र की जांच 14 मार्च को, नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 मार्च को, मतदान की तिथि 31 मार्च को एवं मतगणना 5 अप्रैल 2023 बुधवार को होगी।