मधेपुरा के सुभाष चौक पर 23 जनवरी, 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी-साहित्यकार डाॅ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, एडवोकेट सुधांशु रंजन, सीनेटर रंजन यादव, राम कुमार, प्रदीप कुमार, विजेंद्र यादव, राजू प्राण सुखका आदि ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की।
मौके पर डॉ.मधेपुरी ने कहा कि ब्रिटिश भारत में आईएएस की जगह आईसीएस की परीक्षा होती थी, जिसमें सुभाष चंद्र बोस ने चौथा स्थान प्राप्त किया था। बाद में गांधी के असहयोग आंदोलन में शरीक होने के लिए इंडियन सिविल सर्विसेज की नौकरी भी छोड़ दी। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दो बार अध्यक्ष बने और बाद में नेता जी ने कांग्रेस को भी छोड़ दी। हिटलर से मिले और आजाद हिंद फौज का उन्होंने गठन किया। नेता जी ने यह भी कहा था- “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा….।” उनके द्वारा दिया गया ‘जय हिंद’ का यह नारा भारतवासियों को सदैव आंदोलित करता रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।