कोविड प्रोटोकॉल के बिना 74वां गणतंत्र दिवस मनेगा- डीएम

डीआरडीए परिसर के झल्लू बाबू सभागार में ऊर्जावान डीएम श्याम बिहारी मीणा (आईएएस) की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी 2023 को बिना कोविड प्रोटोकॉल के जिले में 74वां गणतंत्र समारोह पूर्वक मनाने की चर्चा उच्चाधिकारियों एवं शहर के गणमान्यों के बीच घंटों चली।

चर्चा में शिरकत करने वालों में जांबाज एसपी राजेश कुमार (आईपीएस), साहित्यकार एडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, सिविल सर्जन, एनडीसी व अन्य पदाधिकारीगण सहित चिकित्सक डॉ.अरुण कुमार मंडल, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, समाजसेवी शौकत अली, राष्ट्रीय उद्घोषक पृथ्वीराज यदुवंशी, प्राचार्या डॉ.वंदना घोष, स्काउट एंड गाइड आयुक्त जयकृष्ण प्रसाद यादव व सभी विभाग के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार 74वें गणतंत्र दिवस पर पांचवी कक्षा से ऊपर के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी और दोनों ग्रुपों से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही झांकियां भी निकाली जाएंगी जिनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा।

बीएनमंडल स्टेडियम में डीएम मीणा द्वारा झंडोत्तोलन होगा और एसपी राजेश कुमार साथ में पुलिस बल, स्काउट और आरक्षी दल का निरीक्षण करेंगे। दिन में फैंसी मैच 90 मिनट का होगा। शाम में भूपेन्द्र स्मृति कला भवन में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जो कई वर्षों से बंद था।

बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों को कार्य आवंटित किया गया। शहर के सभी प्रतिमा स्थल की सफाई, सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए कमिटी बनाई गई।

अंत में डॉ.मधेपुरी ने ध्वजारोहण एवं झंडोत्तोलन में अंतर बताते हुए निवेदन किया कि ध्वज के ऊपर किसी प्रकार का डोरी-पताका बांधना उचित नहीं होता है। धन्यवाद के साथ संचालन कर रहे एसडीएम नीरज कुमार ने अध्यक्ष के निर्देशानुसार बैठक समाप्ति की घोषणा की।

 

सम्बंधित खबरें