Civil Surgeon Madhepura Dr.Salam, Dr.BhupendraNarayan Yadav Madhepuri, GP Abdul Kalam, Dr.Santosh Prakash and Dr.Ranjana Kumari in meeting at Sadar Hospital Madhepura.

पी.सी. एंड पी.एन.डी.टी. जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई संपन्न

असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सलाम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में दिनांक 2 दिसंबर 2022 को पीसी एंड पीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, व्यवहार मधेपुरा  के जीपी मोहम्मद अब्दुल कलाम, सदर अस्पताल के डॉ.संतोष प्रकाश, डॉ.रंजना कुमारी (महिला चिकित्सा पदाधिकारी) आदि सदस्यगण मौजूद दिखे।

जांचोपरांत पलक अल्ट्रासाउंड सेंटर गम्हरिया, गिन्नी अल्ट्रासाउंड, बीपी मंडल पथ, मधेपुरा एवं भूपेन्द्र चौक से खुशबू प्रकाश द्वारा संचालित साईं रेडियोलॉजी तीनों के लिए अल्ट्रासाउंड चलाने वाली शर्तों के साथ स्वीकृति प्रदान की गई।

 

सम्बंधित खबरें