Election-Commission-of-India

पाँचवें चरण के चुनाव के लिए कोसी एवं सीमांचल के मधेपुरा सहित 37 सीटों पर 8 अक्टूबर से नामांकन शुरू

कोसी के तीन जिले मधेपुरा, सहरसा, सुपौल तथा सीमांचल के चार जिले पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया यानी इन सातो जिलों के 37 सीटों पर विधानसभा चुनाव-2015 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है | प्रत्येक सीट के लिए 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक रविवार सहित छुट्टी के दिनों को छोडकर प्रतिकार्य दिवस 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक नामांकन होगा तथा 16 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी | नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर होगी | इन सभी 37 सीटों पर मतदान 5 नवम्बर (गुरूवार) के दिन सवेरे 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा | और 8 नवम्बर को होगा जनतंत्र के नायकों के भाग्य का फैसला यानी सवेरे 8 बजे से मतगणना का कार्यारम्भ होगा |

चुनाव आयोग ने कहा है कि निर्भीक होकर सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें | याद रहे- पहली बार इ.वी.एम. में रहेंगे उम्मीदवारों के फोटो, सभी बूथों पर रहेंगे अर्धसैनिक बल और हेलीकाप्टर से होगी बूथों की निगरानी |

S.D.M. Madhepura, Sanjay Kumar Nirala
Returning Officer cum S.D.M. Madhepura, Sanjay Kumar Nirala ready to receive nomination papers

मधेपुरा विधानसभा- 73 के रिटर्निंग आफिसर सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री निराला ने मधेपुरा अबतक को बताया कि हमारे सभी मतदाता जागरूक होकर मतदान करेंगे एवं सभी अभ्यर्थी आचारसंहिता का पालन करेंगे | उन्होंने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन एक भी अभ्यर्थी अपना पर्चा दाखिल नहीं किया है | मौके पर एक वृद्ध नागरिक ने कहा कि कदाचित् सभी अभ्यर्थी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि (8 अक्टूबर) पर उन्हें याद करने एवं शोकोदगार व्यक्त करने में लगे होने के कारण ही नहीं आये होंगे |

बिहार के कुल 243 सीटों में से अंतिम यानी पांचवें चरण में जिन 37 सीटों पर 5 नवम्बर को मतदान होना है उनमें 7 सुरक्षित क्षेत्र हैं- सिंहेश्वर, सोनवर्षा, त्रिवेणीगंज, बनमनखी, कोढा, मनिहारी और रानीगंज |

शेष 30 सामान्य सीटें हैं- मधेपुरा, बिहारीगंज, आलमनगर, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, सुपौल, निर्मली, पिपरा, छातापुर, पूर्णिया, कसबा, रुपौली, धमदाहा, आमोर, बायसी, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, बरारी, किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, अररिया, सिकटी, जोकीहाट, फारविसगंज, नरपतगंज |

सम्बंधित खबरें