Dr.Manish Mandal

मधेपुरा वासियों ने डॉ.मनीष मंडल के आईजीआईएमएस के उपनिदेशक बनने पर जमकर बधाइयां दी

चिकित्सा के क्षेत्र में इतिहास रचने वाले, ग्रीन कॉरिडोर सिस्टम तैयार कर कोलकाता में दिल तथा दिल्ली में लिवर प्रत्यारोपण में सफलता प्राप्त करने वाले आईजीआईएमएस के तत्कालीन अधीक्षक डॉ.मनीष मंडल न केवल मधेपुरा को बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को भी गौरवान्वित किया है।

आज की तारीख में डॉ.मनीष को आईजीआईएमएस का उपनिदेशक बनाए जाने पर मधेपुरा के प्रसिद्ध समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी सहित मुरहो-मधेपुरा के बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों एवं व्यापारियों ने मधेपुरा के सच्चे सपूत न्यायमूर्ति आर पी मंडल के पौत्र एवं सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.अरुण कुमार मंडल के सुपुत्र को कोटि-कोटि साधुवाद प्रेषित किया है। डॉ.मंडल को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है जिनमें प्रमुख हैं- कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष व पूर्व प्रति कुलपति डॉ.केके मंडल, जूलॉजी के एचओडी फर्जी कवि प्रोफेसर (डॉ.)अरुण कुमार, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उद्घोषक पृथ्वीराज यदुवंशी, टीपीएस के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र, प्रोफेसर चंद्रशेखर एवं प्रोफेसर रीता कुमारी आदि।

 

सम्बंधित खबरें