क्रिकेट प्रेमी भारतीयों को ऐसा लगने लगा है कि इस बार विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका की जमीन से ट्रॉफी लेकर ही भारत लौटे का। भला क्यों नहीं, आरंभ से ही विराट कोहली का यह विराटतम स्वरूप दुनिया को नजर आने लगी है।
जानिए कि विराट कोहली टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने एक दिन पहले बांग्लादेश के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की। विराट ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट कोहली के कुल रन 1065 जबकि जयवर्धने के 1016 रन है।
अंतिम ओवर के रोमांच के बाद भारत ने 5 रनों से बांग्लादेश से मैच जीतकर भारतीयों को विश्वास से भर दिया कि कदाचित भारत इस बार विश्व कप विजेता बनकर लौटेगा।