Sunroof car

सनरूफ वाली कार इन दिनों आने लगी है सबको पसंद

आजकल अपनी-अपनी कार में सनरूफ लगवाने का ट्रेंड सर्वाधिक देखने को आ रहा है। कार कंपनियां भी कई कारों में सनरूफ देकर उपभोक्ताओं को लुभाने में लगी है। फिलहाल उपभोक्तागण सनरूफ कार के फायदे और नुकसान पर विचार करने में लगे हैं।

बता दें कि कोई भी व्यक्ति अपनी कार में सनरूफ होने को अपनी आन-बान में चार चांद लगना मानते हैं। यही कारण है कि इन दिनों लगभग हर नई कार में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर मिल रहा है। जबकि पूर्व में मर्सिडीज़ व बीएमडब्ल्यू जैसी कारों में ही देखने को मिलता था। वर्ष 2019 में इस फीचर की कारों के प्रति लोगों का रुझान साफ तौर पर देखने को मिलने लगा था। उसी समय 25% लोगों ने सनरूफ कार लेने की बात कही थी। कारों की सनरूफ पर बिल्ट-इन सनरूफ, स्पॉयलर सनरूफ, सोलर सनरूफ, पॉपअप सनरूफ आदि भी इस्तेमाल होने लगी है। आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए कौन सी गाड़ी लेंगे और कितना फायदा या नुकसान होगा यह तो आपकी समझदारी होगी।

 

सम्बंधित खबरें