Dr.bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, Dr AK Mandal and others Gopastami Mahotsav Meeting at Jhallu Babu Sabhagar.

मधेपुरा गौशाला के कृष्ण मंदिर परिसर में 09, 10 व 11 नवंबर 2022 को होगा गोपाष्टमी महोत्सव

जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में डीडीसी नितिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव के सफल आयोजन हेतु 2:00 अपराह्न में बैठक बुलाई गई। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, डीपीआरओ मनोहर साहू एवं विभिन्न विभाग के पदाधिकारीगण सहित वरीय चिकित्सक डॉ.एके मंडल, साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, गायिका रेखा यादव, समाजसेवी शौकत अली, विदुषी डाॅ.शांति यादव, अंतरराष्ट्रीय उद्घोषक पृथ्वीराज यदुवंशी, नेहरू युवा केंद्र के निदेशक हुस्ने जहां, रोशन कुमार, डॉ.आरके पप्पू, ट्रस्ट मेंबर मनीष सर्राफ, हर्षवर्धन सिंह राठौर, शशी प्रभा जायसवाल आदि मौजूद थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 2 से 8 नवंबर तक वृंदावन कृष्ण लीला की प्रस्तुति होगी। आगे 09 से 11 तक तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सदर एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि स्थानीय एवं ख्याति प्राप्त कलाकारों के चयन के लिए एडीएम रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय समिति गठित की गई है जिसके सदस्य सचिव होंगे जिला नजारत उप समाहर्ता राजीव रंजन। डीडीसी की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय संचालन व पर्यवेक्षण समिति गठित की गई है जिसके सदस्य सचिव होंगे अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार। अंत में मंच संचालन व उद्घोषक का भार पृथ्वीराज यदुवंशी को और जनसंपर्क पदाधिकारी व युवा सदस्य हर्षवर्धन सिंह राठौर को महोत्सव के प्रचार-प्रसार का भार सौंपा गया, वहीं समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने एवं निखार लाने हेतु 60% भागीदारी पर बल दिया।

 

सम्बंधित खबरें