भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कोर कमेटी में बिहार के सिवान जिले के जीरादेई प्रखंड के जामापुर के रहने वाले प्रज्वल पांडे भी शामिल किए गए हैं।
बता दें कि प्रज्वल के पिता ब्रिटेन में ही रक्षा सेवा में एवं माता शिक्षण सेवा में कार्यरत हैं। प्रज्वल अपने माता-पिता के साथ करीब एक दशक से ब्रिटेन में रहते हैं तथा उनके परिवार के लोगों का अक्सर गांव जामापुर आना-जाना होता है। क्योंकि प्रज्वल के दादाजी नौकरी की वजह से झारखंड के सिंदरी में ही रहते हैं। जानिए कि 16 वर्षीय प्रज्वल ने 2019 में कंजरवेटिव पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और वर्ष 2019 में ही यूके यूथ पार्लियामेंट के निर्वाचित सदस्य चुने गए। वे युवा संसद सदस्य के रूप में ब्रिटिश संसद में पहली बार प्रभावकारी भाषण भी दिए। वर्ष 2022 में ऋषि सुनक जब पीएम पद के लिए चुनाव में उतरे तो 19 वर्षीय प्रज्वल को मुख्य अभियान टीम में शामिल कर लिया गया।