Rishi Sunak

भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है कि ऋषि सुनक बने ब्रिटिश के प्रधानमंत्री

जो ब्रिटेन भारत पर बरसों राज किया था आज उसी ब्रिटिश सरकार का प्रधानमंत्री बना है भारतीय मूल के ऋषि सुनक। यह जानकर प्रत्येक भारतीय गर्व से फूले नहीं समाते, क्योंकि ऋषि सुनक का पूरा परिवार ही भारतीय मूल का है।

बता दें कि सुनक को सीधे ब्रिटिश जनता ने नहीं चुना है, बल्कि उनकी कंजरवेटिव पार्टी ने चुना है। और इसी कारण वे ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बने हैं। सुनक का ब्रिटिश प्रधानमंत्री के तौर पर चुनाव किसी भारतीय का चुनाव नहीं है, बल्कि ब्रिटेन के सर्वाधिक धनी सांसद के तौर पर उनका चुनाव हुआ है। वे ब्रिटिश संसद के धनाढ्य सांसदों में एक हैं। इसके अतिरिक्त सुनक में शिक्षा एवं योग्यता की भी ताकत है।

इस ऋषि सुनक की जड़ें भारत से जुड़ी होने के कारण ही हम भारतीयों के लिए गर्व की बात है। यह कहना ठीक नहीं बल्कि हास्यास्पद होगा कि यह अल्पसंख्यक की बहुसंख्यक पर जीत है। इससे पूरे भारतीय समुदाय के लिए गर्व की बात कहना बेहतर होगा क्योंकि विगत 210 वर्षों में सबसे युवा अश्वेत हिंदू पीएम के रूप में ऋषि सुनक बने हैं ब्रिटेन के पीएम।

सम्बंधित खबरें