APJ Abdul Kalam Park Madhepura

15 अक्टूबर को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम पार्क बच्चों के लिए रहेगा फ्री

वर्ष 2018 के बिहार दिवस के दिन 22 मार्च को समाजसेवी-साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी के अनुरोध पर इस पार्क का नामकरण एवं उद्घाटन मधेपुरा के तत्कालीन डायनेमिक डीएम मो.सोहैल (भाप्रसे) द्वारा किया गया था। डॉ.मधेपुरी के निवेदन पर मधेपुरा नगर परिषद के सौजन्य से डॉ.कलाम के जन्मदिन 15 अक्टूबर एवं पुण्य तिथि 27 जुलाई के दिन प्रवेश निःशुल्क कर दिया गया था। डॉ.मधेपुरी उनकी जयंती व पुण्यतिथि पार्क में ही बच्चों के बीच मनाया करते हैं।

विगत दो वर्षों से कोविड-19 के चलते पार्क प्रायः बंद ही रहा। इस दरमियान डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम पार्क वन विभाग के अधीन चला गया। डॉ.मधेपुरी ने डीएफओ सहरसा  रमेन्द्र कुमार सिन्हा एवं चंद्रमणि भारती सहित सरोज कुमार सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि कलाम साहब के जन्मदिन 15 अक्टूबर को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम पार्क बच्चों के लिए निःशुल्क कर दिया गया है।

इस अवसर पर साहित्यानुरागी एडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह व मुख्य अतिथि प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार, डॉ.मधेपुरी  आदि द्वारा काजू एवं अन्य पौध-रोपण किये जाएंगे। डॉ.मानव भारती व शालिनी कुमारी को भी सम्मानित किया जाएगा।

 

सम्बंधित खबरें