Dr.Bhupendra Madhepuri and Dr.Amardeep

डॉ. मधेपुरी ने डॉ. अमरदीप के हाथों कराया अपनी जदयू सदस्यता का नवीनीकरण

जदयू के सदस्यता अभियान के तहत मधेपुरा के सुविख्यात समाजसेवी-साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी, जिन्हें समाजवाद के पुरोधा भूपेन्द्र नारायण मंडल से लेकर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तक के सानिध्य में रहने और उनकी जीवनियां लिखने का गौरव हासिल है, ने आज जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप के हाथों अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराया।

इस मौके पर डॉ. मधेपुरी ने कहा कि जदयू समाजवादी संस्कार में ढली पार्टी है, जिसके सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार में न्याय के साथ विकास को संभव करके दिखाया है। ऐसी पार्टी से जुड़े रहना और सेवा के मार्ग पर चलना मेरे लिए आन्तरिक प्रसन्नता का विषय है। मुझे विशेष सुख की अनुभूति इसलिए भी हो रही है कि मैंने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण डॉ. अमरदीप के हाथों कराया, जो दल की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

इस मौके पर डॉ. अमरदीप ने कहा कि डॉ. मधेपुरी, जिन्हें मधेपुरा का ‘कलाम’ कहा जाता है, की सदस्यता का नवीनीकरण मेरे हाथों होना मेरे लिए कभी न भूलने वाला पल है। उन्होंने कहा कि जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ ने पूरे बिहार में कम-से-कम एक लाख शिक्षाविदों एवं बुद्धिजीवियों को जदयू से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। ये हमलोगों का सौभाग्य है कि इस लक्ष्य को हासिल करने में डॉ. मधेपुरी का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन हमें प्राप्त होगा।

इस अवसर पर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो. मनोज भटनागर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक सिन्हा, प्रदेश महासचिव प्रो. अभिषेक कुशवाहा, प्रो. रूपा कुमारी एवं प्रो. एस. रहमान बाबुल मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें