समाजवादी राजनीति के बड़े हस्ताक्षर, वरिष्ठ राजनेता, उत्तर प्रदेश के आठ बार विधायक एवं तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके एवं सात बार सांसद व भारत सरकार के रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनकर मधेपुरा के संवेदनशील समाजसेवी व भारतरत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के करीबी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी स्तब्ध हो गये और कहा कि उनका निधन भारतीय समाजवादी राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
आगे डॉ. मधेपुरी बताते हैं कि जब मुलायम सिंह भारत के रक्षा मंत्री हुआ करते थे तब भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार हुआ करते थे- डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम। डॉ.कलाम वैज्ञानिक रक्षा विशेषज्ञ के रूप में कई संचिकाओं के साथ रक्षा मंत्री से विमर्श हेतु आते रहते। हिन्दी-प्रेम के कारण रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने डॉ.कलाम से संचिका पर हिन्दी में हस्ताक्षर करने की सलाह दी और दूसरे ही दिन से भारतरत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम ने हिन्दी में हस्ताक्षर करना आरंभ कर दिया। यह देख कर रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने सर्वाधिक प्रसन्नता जाहिर की थी।