इलेक्ट्रिक व्हीकल वाली कार की दुनिया में टाटा ने उतारी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो। टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा टियागो का इलेक्ट्रिक संस्करण लांच कर दिया है।
बता दे कि इसके शुरुआती 10 हजार ग्राहकों के लिए शोरूम कीमत 8.5 लाख से 12 लाख के बीच रखी गई है। यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। यह भी जानिए कि इस टाटा टियागो ईवी के सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसकी बैटरी को डीसी फास्ट चार्जर से 80% तक चार्ज करने में 1 घंटे से भी कम समय लगता है। जब टियागो स्टार्ट होगी तो 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड 5 से 6 सेकेंड में पकड़ लेगी।
याद रखें टाटा टियागो की बुकिंग 10 अक्टूबर (सोमवार) से शुरू होने जा रही है।