Loknayak Jaiprakash Narayan

अब प्रतिवर्ष लोकनायक जयप्रकाश की पुण्यतिथि भी राजकीय समारोह के रूप में मनेगी

जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्टूबर 1902 को सिताबदियारा में और निधन 8 अक्टूबर 1979 को पटना में हुआ था। इन्हें जेपी या लोकनायक के नाम से दुनिया जानती है। जेपी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रखर योद्धा और राजनेता थे। संपूर्ण क्रांति नामक आंदोलन के नायक थे लोकनायक। भारतीय राजनीति में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

बता दें कि पहले तो उनकी जन्म जयंती 11 अक्टूबर को राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाती थी। पहली बार नीतीश सरकार ने उनकी पुण्यतिथि 8 अक्टूबर को भी राजकीय समारोह के रूप में आयोजित करने का फैसला किया है।

जानिए कि मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस संबंध में निर्णय लिया है कि प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को गांधी मैदान के दक्षिण-पश्चिम छोर पर स्थित “जेपी प्रतिमा स्थल” पर उनकी पुण्यतिथि राजकीय समारोह के रूप में आयोजित की जाएगी। मंत्रिमंडल सचिवालय ने सरकार के इस संकल्प को बिहार गजट में जनसाधारण के सूचनार्थ प्रकाशित करने का निर्देश भी दिया है।

सम्बंधित खबरें