Pasant Kishor Pad yatra

चंपारण की धरती से एक नए पॉलिटिकल ब्रांड बनने हेतु प्रशांत किशोर का नया अवतार

विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए पश्चिम चंपारण के ‘भितिहारवा बापू आश्रम’ से राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का “जन सुराज पदयात्रा” कार्यक्रम 2 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ।

प्रशांत किशोर ने लोगों से कहा कि आप जाति-संप्रदाय से ऊपर उठकर वोट करें। आपने कभी लालू को वोट किया तो कभी भाजपा को वोट दिया, परंतु सबों ने आपको छलने का काम किया। पीके ने यह भी कहा कि वोट देते समय आप स्वार्थी बनिए। सोचें कि आपके बेटे को शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार, आवास आदि सुविधाएं कौन देगा। वोट देते समय जाति-संप्रदाय की बात भूल जाइए। अंत में किशोर ने कहा कि अगली बार आप खुद के लिए वोट कीजिए और देखियेगा कि बदलाव शुरू हो जाएगा।

 

सम्बंधित खबरें