Dr.B.N.Yadav Madhepuri, Dr.S.N.yadav, Manish Sarraf and others at Lions Club Meetings.

लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया- स्वास्थ्य शिविर

समाज सेवा का दूसरा नाम है लायंस क्लब। लायंस क्लब इतना पुराना है कि यह विश्व के सभी देशों में कार्यरत है। जानिए कि मधेपुरा का क्लब नंबर- 131334 है। इसकी स्थापना अक्टूबर 1917 में अमेरिका में की गई थी। यह क्लब लगभग 200 देशों में अपनी जनसेवा दे रही है। प्राकृतिक आपदाओं में भी यह क्लब सेवा देती आ रही है।

उसी जन सेवा के तहत मधेपुरा के लायंस क्लब द्वारा बड़ी दुर्गा मंदिर के सामने 1 अक्टूबर को समाज सेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी के अतिरिक्त लायंस क्लब के स्थाई मेंबरों द्वारा विशेष रूप से चिकित्सकों- डॉ.एसएन यादव, डॉ.डीके सिंह, डॉ.आरके पप्पू, डॉ.नायडू, डॉ.विवेक आदि द्वारा गरीब लोगों में जाँचोप्रांत दवाइयों का वितरण किया गया। क्लब मेंबरों में मुख्य रूप से मनीष सर्राफ, इंद्रनिल घोष, शेखर कुमार, विकास सर्राफ, ओम श्रीवास्तव, प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार आदि अंत तक देखे गए। जरूरतमंदों को लाने और इलाज कराने में ख्याति प्राप्त ‘रक्तवीर’ सुनीता साना एवंं अन्य के सहयोग कोो भुलाया नहीं जा सकता।

सम्बंधित खबरें