समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने भूपेन्द्र प्रतिमा स्थल पर हो रही कठिनाइयों से डीएम श्याम बिहारी मीणा (भाप्रसे) को अवगत कराने हेतु मोबाइल से खींची गई तस्वीरें भी दिखाई। जिलाधिकारी ने तुरंत एनएच- 106 के इंजीनियर से बातें की और उन्हें बतायी गयी कठिनाइयों के समाधान करने को कहा।
यह भी बता दें कि एक दिन कबल डॉ.मधेपुरी ने अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार से मिलकर उक्त जानकारियां दी थी जबकि एसडीओ मधेपुरा ने डॉ.मधेपुरी को आश्वस्त किया था कि प्रतिमा के दोनों तरफ से सड़क जाएगी और 15-20 फीट तक ढाल इस कदर बनेगा कि किसी भी बुजुर्ग तक को भी चलने में कठिनाई नहीं होगी।
डॉ.मधेपुरी ने डीएम साहब से सिंहेश्वर के वरिष्ठ नागरिक संघ के सदस्यों के अनुरोध पर वृद्धाश्रम हेतु बातें की। डेलिगेशन के लिए समय की मांग की चर्चा सुनते ही डीएम मीणा ने संबंधित पदाधिकारी को बुलाकर बातें की और सरकार द्वारा प्रत्येक जिला में वृद्धाश्रम हेतु भेजी गई चिट्ठी को प्रस्तुत करने हेतु निर्देश भी दिया। डॉ.मधेपुरी ने जिले में केंद्रीय विद्यालय के साथ-साथ शहीद पार्क में एक और शहीदी पट्टिका बढ़ाने की चर्चा की। इस पर जिलाधिकारी ने कहा आप इसे बना लें, मैं केवल स्वीकृति दे सकता हूं। डीएम मीणा ने कहा कि जिले की ओर से केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध है। शेष कार्य केंद्रीय विद्यालय संगठन का है, इसे जल्द ही पूरा हो जााना चाहिए।