Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri with Education Minister Prof.Chandrashekhar at Bhupendra Chowk.

शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर का मधेपुरा में भव्य स्वागत

शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर 27 अगस्त को पटना से सड़क मार्ग से अपने काफिले के साथ गुजरते हुए प्रत्येक चौक-चौराहे पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, प्राध्यापकों व आमजनों का स्वागत स्वीकारते हुए निर्धारित समय से 2 घंटे बाद मधेपुरा पहुंचे।

मधेपुरा प्रवेश करते ही वे सर्वप्रथम समाजवादी चिंतक भूपेन्द्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने हेतु उतरे, जहां पर समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी पूर्व से ही मौजूद थे। काफिले को नीचे छोड़ शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने डॉ.मधेपुरी के साथ उस मनीषी की प्रतिमा पर श्रद्धा सहित माल्यार्पण किया। फिर आगे बढ़ते हुए सामाजिक न्याय के पुरोधा बीपी मंडल, जननायक कर्पूरी ठाकुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद सदानंद के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण करते हुए सभा स्थल केशव कन्या उच्च विद्यालय में रायबहादुर केशव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। घंटों लग गया उन्हें लोगों द्वारा माला, बुके, शाॅल, पाग व स्वागत गीत सहित फोटो खिंचवाने में। इस दरमियान पंखा के बावजूद वे पसीना-पसीना होते नजर आते रहे।

शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षा दुनिया को बदलने का सबसे शक्तिशाली हथियार है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा किसी जाति या धर्म का दास नहीं है। जातिवाद देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है।

शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर के स्वागत समारोह में पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, पूर्व मंत्री डॉ.रमेश ऋषिदेव, पूर्व सांसद विश्वमोहन मंडल, पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, सिंहेश्वर के विधायक चंद्रहास चौपाल, शांतनु बुंदेला, एमएलसी अजय कुमार सिंह, समाजसेवी-साहित्यकाार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, राजद के जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, जदयू की जिलाध्यक्षा मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी, जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, राजद नेत्री रागिनी रानी, पूर्व जदयू जिला अध्यक्ष प्रो.बिजेंद्र नारायण यादव, रामकृष्ण यादव, नरेश पासवान, अशोक चौधरी आदि। सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आरंभ में गांधी कुमार मिस्त्री के नेतृत्व में केशव कन्या की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।

 

सम्बंधित खबरें