Brahma Kumari Ranju Didi celebrating Rakhabandhan with Dr.Bhupendra Madhepuri and his grandson Akshat (Nunu).

प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मधेपुरा शाखा में बीके राजयोगिनी रंजू ने यह अमूल्य उपहार “रक्षाबंधन” कार्यक्रम किया आयोजित

12 अगस्त 2022 को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मधेपुरा शाखा “सुख शांति भवन” में बीके रंजू दीदी द्वारा आयोजित भाई-बहन के अटूट प्रेम, श्रद्धा एवं विश्वास के पर्व के रूप में किया गया। इस दौर में पत्थर बनते जा रहे अधिकांश लोगों का ‘दिल’ अब रिश्तो के लिए धड़कना छोड़ दिया है।

अक्षत के नानाश्री राजयोगिनी रंजू दीदी ने समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी को राखी बांधते हुए यही कहा-

भाई-बहन के वैश्विक रिश्तों को याद दिलाने वाला परमात्मा का अमूल्य उपहार है यह- “रक्षाबंधन”।

बाद में बालक अक्षत के माथे पर तिलक लगाते हुए ब्रम्हाकुमारी राजयोगिनी रंजू दीदी ने यही कहा कि यह तिलक शुद्ध, शीतल एवं सुगंधित जीवन जीने की प्रेरणा देती है। अंत में उन्होंने यह भी कहा कि मिठाई खिलाने के पीछे यह राज भरा होता है कि निरंतर मन और संबंधों को मिठास मिलता रहे।

 

सम्बंधित खबरें