VC Dr R.K.P.Raman paying homage to Magavir Babu at BNMU, Madhepura

खुले हाथ दुनिया से गए महावीर बाबू, लहराता रहेगा उनका कर्म

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालू नगर, मधेपुरा के परिसर में स्थित पांचवें कुलपति व पूर्व सांसद डॉ.महावीर प्रसाद यादव की 26वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर वर्तमान कुलपति प्रो.(डॉ.)आरकेपी रमण, प्रति कुलपति प्रो.(डॉ.)आभा सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.)मिहिर कुमार ठाकुर सहित समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, बीएन मुस्टा के महासचिव व सीनेटर प्रो.(डॉ.) नरेश कुमार, बीएनएमवी के पूर्व प्राचार्य डॉ.पीएन पीयुष, कुलानुशासन डॉ.विश्वनाथ विवेका सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा बारी-बारी से माल्यार्पण व पुष्पांजलि की गई।

इस अवसर पर कुलपति, प्रति कुलपति सहित अन्य पदाधिकारियों ने महावीर बाबू के लिए यही कहा कि गुजरे दुनिया से खुले हाथ, पर कर्म सदा लहराता है।

Samajsevi-Educationist Dr.B.N.Yadav Madhepuri paying tribute to Former State Education Minister Dr.Mahavir Babu at BNMU Campus.
Samajsevi-Educationist Dr.B.N.Yadav Madhepuri paying tribute to Former State Education Minister Dr.Mahavir Babu at BNMU Campus.

टीपी कॉलेज में वर्षों महावीर बाबू के साथ कार्यरत रहने वाले भौतिकी के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि टीपी कॉलेज की आत्मा यदि प्राचार्य रतन चंद को मानें तो महावीर बाबू को टीपी कॉलेज का विश्वकर्मा लोग सही में कहते हैं।

मौके पर विकास पदाधिकारी डॉ.ललन प्रसाद अद्री, सीनेटर रंजन कुमार, बीएनएमयू के जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो(डॉ.)अरुण कुमार जूनियर विश्वकर्मा, डीएसपी मनोज कुमार, उमेश कुमार, डॉ.गजेंद्र कुमार, राष्ट्रीय उद्घोषक पृथ्वीराज यदुवंशी, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, कुलसचिव के पीए राजीव कुमार, डॉ.राम नारायण कौशिक आदि मौजूद थे।

 

सम्बंधित खबरें