election stamp

वोट को हथियार बनावें एवं वोट के वैल्यु को समझें

वोट के वैल्यु को गंभीरतापूर्वक चिन्तन करना और आपका वैल्युएबल वोट आपके क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बनने के लिए खड़े हुए किस प्रत्याशी को मिले – इस पर गंभीर होकर सोचना सर्वाधिक महत्वपूर्ण विषय है | प्रत्येक मतदाता के वोट में वह शक्ति है जो देश और प्रदेश की दिशा और दशा को बदल सकती है |

आज जरुरत इस बात की है कि प्रत्येक वोटर अपने वोट के वैल्यु को महसूसें तथा हर प्रकार के चुनाव में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें और याद रखें –

चुनाव के दिन रखें यह ध्यान !
जलपान से पूर्व करें मतदान !!
सभी करें अपना मतदान !!!
सभी मतदाता चुनाव केन्द्र तक चलकर जाएँ | इतनी कम दूरी तक चलना ही आपके भविष्य के सुखमय संसार को लम्बी दूरी तक ले जाएगा वरना अगले पाँच वर्षों तक असुविधाओं एवं अभावों में ही जीना होगा, रहना होगा तथा हर पल जलना होगा |
वोट के वैल्यु के बाबत जब मधेपुरा अबतक ने डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी से प्रतिक्रिया लेना चाहा तो डॉ. मधेपुरी कुछ देर के लिए मौन हो गये | फिर विश्व के महान समाजवादी चिन्तक डॉ.लोहिया के हमसफर समाजवादी मनीषी भूपेन्द्र नारायण मंडल का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल के नक्श्ली आन्दोलन के समय जब कुछ समाजवादियों ने उनसे यह पूछा था कि आप अपने लोगों को हिंसक क्रांति में भाग लेने के लिए क्यों नहीं कहते हैं– के जवाब में उन्होंने यही कहा था – हाँ ! आजकल प्राय: लोग हिंसक क्रांति की बातें करने आते हैं, परन्तु उन्हें पता नहीं कि हमारे लोग हिंसक क्रांति में भाग नहीं ले सकते | जो गरीब अपने वोट का निर्भीकतापूर्वक प्रयोग नहीं कर सकता, वह भला हथियार का प्रयोग कैसे करेगा ? उसका सबसे बड़ा हथियार तो उसका वोट है | उसका सही इस्तेमाल करना अगर वह सीख गया होता तो अधिकांश समस्याओं का अबतक निदान भी हो गया होता |

और हमारे समाज, देश और प्रदेश को अबतक भरपूर ओज एवं तेज़ मिल गया होता, पौरुष एवं पुरुषार्थ हासिल हो गया होता | आज देश की राजनीति का स्वरुप ही कुछ और होता | व्यक्तिगत जीवन जीने वाले लीडर की जगह सार्वजनिक जीवन जीनेवाले की पूछ बढ़ गई होती- जो अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर कानून बनाता …….! अभी भी समय है, वोट अवश्य डालें, वोट को हथियार बनावें तथा वोट के वैल्यु को अंतर्मन की गहराई से महसूसने की कोशिश करें |

सम्बंधित खबरें