खंड-काव्य ‘वैदेही का अंतर्द्वन्द्व’ की समीक्षा 17 को होगी कौशिकी में

विदुषी डॉ.शांति यादव के खंड-काव्य ‘वैदेही का अंतर्द्वन्द्व’ की समीक्षा कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन संस्थान के अंबिका सभागार में 17 जुलाई को होगी। समीक्षात्मक समारोह में जन लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.महेंद्र नारायण पंकज, विभिन्न महाविद्यालयों में प्राचार्य एवं तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर में प्रति कुलपति रहे शिक्षाविद् प्रो.(डॉ.)के.के. मंडल, प्रख्यात साहित्यकार प्रो.मणिभूषण वर्मा एवं बीएनएमयू में हिन्दी पीजी के एचओडी रह चुके एकमात्र डी.लिट. डॉ.विनय कुमार चौधरी व अन्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हिन्दी प्रहरी मौजूद रहेंगे।

इन बातों की जानकारी सम्मेलन के सचिव व शिक्षाविद् प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने दी है। डॉ.मधेपुरी ने यह भी कहा कि इस पुस्तक में देश की हर बेटी को वैदेही की भांति ‘बिरोग’ में जीने के बजाय स्वाभिमान के साथ सघर्ष करने की सीख दी गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे कौशिकी के स्थायी अध्यक्ष डॉ.के.के. मंडल।

सम्बंधित खबरें