Dr.rammanohar lohia

603 करोड़ 68 लाख रुपए से बनेगा सुपौल में लोहिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सुपौल जिले में विश्व के महान समाजवादी चिंतक डॉ.लोहिया के नाम डॉ.राम मनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निर्माण हेतु 603 करोड़ 68 लाख की स्वीकृति दी गई। विगत मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया।

बता दें कि लोहिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निर्माण के लिए बिहार चिकित्सीय सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना से तकनीकी अनुमोदन प्राप्त मॉडल स्टीमेट के आधार पर ही उक्त राशि की स्वीकृति दी गई है।

 

जानिए कि आजादी से पूर्व 1870 ईस्वी में ही अंग्रेजों ने सुपौल को अनुमंडल का दर्जा दिया था। 1991 में जिला बनने के बाद से सुपौल को सजाने-संवारने में लगे रहे नीतीश सरकार के वरिष्ठतम ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव। श्री यादव के वित्त मंत्रीत्व काल में ही मधेपुरा में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बना था। पिछड़े हुए चिकित्सा क्षेत्र में विकास के साथ-साथ सूबे की जनता को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सुविधाएं प्राप्त होती रहे के संदर्भ में पूछे जाने पर समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, स्थानीय सांसद एवं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए मांग की कि कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा में दिल्ली-पटना की तरह एक नए एम्स का जनहित में शीघ्र ही निर्माण हो जो स्वास्थ्य सेवा को सर्वाधिक बेहतर बनाएगा।

सम्बंधित खबरें