सड़क जाम की समस्या से सभी शहर प्रतिदिन जूझ रहे हैं। इस जाम की समस्या से निजात पाने के लिए नीतीश सरकार ने 10 नए स्टेट हाईवे बनाने का संकल्प लिया है। इसे विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी ने मंजूरी भी दे दी है।
बता दें कि इन सभी सड़कों के निर्माण के लिए एशियन विकास बैंक से सहयोग प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सड़कों के बनने से 13 जिलों के लोगों को सीधा लाभ होगा। ये सभी रोड बिहार राज्य पथ विकास निगम के माध्यम से बनेगा जिसकी कुल लंबाई लगभग 330 किलोमीटर होगी। इन सभी सड़कों को कम से कम 10 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा जिससे शहरों में होने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
सीधे लाभान्वित होने वाले जिले होंगे- सुपौल, छपरा, सिवान, बक्सर, नवादा, गया, भोजपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, बांका, भागलपुर, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर।