वर्ष 2018 से पहले यह पार्क के का अनाम पार्क था। अनाम होने के कारण समाजसेवी-साहित्यिकार डॉ.भूपेन्द्रनारायण यादव मधेपुरी ने इसकी चर्चा तत्कालीन डायनेमिक डीएम मो.सोहैल से की। एक आवेदन जिसे बुद्धिजीवियों, अधिवक्ताओं एवं बैंक कर्मियों आदि द्वारा हस्ताक्षरित कराकर डॉ.मधेपुरी अपने साथ ले गए थेे। उस आवेदन में इस अनाम पार्क का नाम भारतरत्न गांधीयन मिसाइल मैन डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के नाम करने का अनुरोध किया गया था। डीएम मोहम्मद सोहैल ने तक्षण स्वीकृति दे दी और बिहार दिवस के दिन उन्होंने उस पार्क का उद्घाटन भी कर दिया। उस अवसर पर डीडीसी मुकेश कुमार सहित जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती मंजू देवी, समाजसेवी डॉ.मधेपुरी, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, मोहम्मद शौकत अली आदि भी मौजूद थे।
आरंभ में नगर परिषद के द्वारा प्रति व्यक्ति ₹ 5 प्रवेश शुल्क लिया जाता था। डॉ.कलाम की जन्म तिथि एवं पुण्यतिथि के दिन (15 अक्टूबर एवं 27 जुलाई )को प्रवेश शुल्क फ्री कर दिया गया था।
बता दें कि अब डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम पार्क वन विभाग के अंदर चला गया है और कुछ सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं। साथ ही प्रति व्यक्ति ₹10 एंट्री फी कर दिया गया है। पार्क के खुले रहने का समय भी बढ़ा दिया गया है। पहले 2 घंटे सवेरे और 2 घंटे शाम में खुलता था और अब वन विभाग द्वारा 6:00 बजे सुबह से 6:00 बजे शाम तक खुला रखा जाता है। फिलहाल श्री सरोज सिंह की देखरेख में पार्क की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है।
डॉ.मधेपुरी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी सहरसा को एक आवेदन देकर पुणे पुनः अनुरोध किया है कि उक्त दोनों दिन पार्क को एंट्री को निशुल्क कर भारतरत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम जैसे व्यक्तित्व को सम्मान दिया जाए। डॉ मधेपुरी ने ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल जयप्रकाश नगर, वार्ड नंबर- 6 के बच्चों को जो कलाम पार्क में अपने गुरु नीतीश कुमार के साथ घूमने आए थे उन्हें कलाम साहब के बारे में जानकारियां देते हुए कहा कि आगे 27 जुलाई 2022 को उनकी स्मृति में एक भव्य कार्यक्रम किया जाएगा। सभी बच्चे आएंगे क्योंकि उस दिन डॉ.कलाम की पुण्यतिथि है और उस दिन सबों की निशुल्क एंट्री रहेगी।