Dr.B.N.Yadav Madhepuri, Advocate Abul Kalam, Dr.Ranjana Bhagat, Civil Surgeon Dr.Amrendra Narayan Shahi and Dr.Sachhidanand at Sadar Hospital Madhepura meeting.

सिविल सर्जन कार्यालय में पीएनडीटी की बैठक संपन्न हुई

मधेपुरा के सिविल सर्जन कार्यालय में 29 जून 2022 को अपराहन 3:00 बजे असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अमरेंद्र नारायण शाही की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी के तहत सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें सदस्यों के रूप में- समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मोहम्मद अबुल कलाम, सदर अस्पताल की महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रंजना कुमारी एवं कोसी क्षेत्र आईएमए के सचिव डॉ.सच्चिदानंद यादव।

सलाहकार समिति के समक्ष अध्यक्ष डॉ.शाही के मुख्य कार्यालय कर्मी श्री झा द्वारा अल्ट्रासाउंड के निबंधन हेतु 4 संस्थानों के आवेदनों सहित आवश्यक कागजातों को उपस्थापित किया गया जिनके नाम हैं- 1.लाडो अल्ट्रासाउंड सेंटर, उदाकिशुनगंज 2.महावीर अल्ट्रासाउंड सेंटर, जजहट सबैला 3.मौर्या अल्ट्रासाउंड सेंटर, न्यू बस स्टैंड मधेपुरा एवं 4.मयंक अल्ट्रासाउंड सेंटर, शंकरपुर मधेपुरा।

सलाहकार समिति के सदस्यों विशेष रूप से सदस्य अबुल कलाम एडवोकेट के अनुसार दो आवेदनों की जमीन का खाता-खेसरा अंकित नहीं किए जाने के कारण उन्हें रिक्त स्थानों को भरने का निर्देश दिया गया जिसे अगली बैठक में स्वीकृति दे दी जाएगी। जांच समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट पर सलाहकार समिति ने मुहर लगा दी।

 

सम्बंधित खबरें