Aabhar Yatra at Madhepura

मधेपुरा में नीतीश कुमार के प्रति आभार यात्रा का भव्य प्रदर्शन

नीतीश कुमार जी का आभार व्यक्त करने को लेकर मधेपुरा जिला जदयू परिवार द्वारा 25 जून को सफल “आभार यात्रा” का आयोजन किया गया। यह आयोजन भूपेन्द्र स्मृति कला भवन से निकल सर्वप्रथम बीपी मंडल चौक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, बिहार के जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल, जिला अध्यक्षा श्रीमती मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी आदि द्वारा माल्यार्पण किया गया।

आगे-आगे लंबी कतार में मोटरसाइकिल, कार, ई-रिक्शे पर सवार युवा कार्यकर्ता बैनर-पोस्टर एवं तीर निशान वाले झंडे के साथ बैंड-बाजे की धुन पर “बढ़ो जवानो बढ़ो……” से कदम मिलाते हुए धूप की परवाह किए बिना आगे बढ़ते रहे।

JDU Zila Adyaksha Guddi Devi, Senior Leader Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, former minister and JDU MLA Narendra Narayan Yadav and former minister Dr.Ramesh Rishidev at Bhupendra Chowk during Aabhar-Yatra at Madhepura.
JDU Zila Adyaksha Guddi Devi, Senior Leader Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, former minister and JDU MLA Narendra Narayan Yadav and former minister Dr.Ramesh Rishidev at Bhupendra Chowk during Aabhar-Yatra at Madhepura.

आगे भूपेन्द्र चौक वाले समाजवादी चिंतक भूपेन्द्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर बिहार सरकार के दो-दो पूर्व मंत्री व समाजवादी सोच वाले आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री डॉ.रमेश ऋषिदेव, जदयू के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, जिला जदयू अध्यक्षा गुड्डी देवी आदि द्वारा माल्यार्पण किया गया। फिर यह कारवां मधेपुरा शहर के बीचो-बीच बढ़ता गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर जिला अध्यक्षा गुड्डी देवी द्वारा माल्यार्पण करते हुए कर्पूरी चौक पर जननायक कर्पूरी की प्रतिमा पर सबों ने माल्यार्पण किया। अंत में केशव कन्या उच्च विद्यालय के पास नाश्ता-पानी के साथ समापन किया गया। इस बीच मीडिया के लोग प्रमुख नेतागण से इस आयोजन के बाबत सवाल-जवाब करते रहे। बाइट लेते रहे।

इस आभार-यात्रा में जिले के सभी प्रखंडों से लेकर राज्य स्तरीय जदयू के सभी छोटे-बड़े नेतागण शामिल थे। सभी प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि सहित पूर्व जिला जदयू अध्यक्ष द्वय प्रो.बिजेंद्र नारायण यादव, सियाराम यादव, डॉ.बीबी प्रभाकर, प्रो.सत्यजीत यादव, बुलबुल सिंह, विनोद कांबली निषाद, गोवर्धन मेहता, महेंद्र पटेल, युगल पटेल, विद्यानंद मेहता, डॉ.धर्मेंद्र राम, डॉ.मनोज भटनागर, नरेश पासवान, नीरज कुमार, प्रो.अभिषेक, गुलटेन, आशीष यादव, उमेश मंडल, रूपेश कुमार, महेंद्र ऋषिदेव, मनोज कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, प्रशांत कुमार, ज्योति कुमारी, चंदेश्वरी राम, मोहम्मद राजा, पिंटू मेहता, अशोक चौधरी आदि नेता व कार्यकर्ता सभी शामिल थे।

 

सम्बंधित खबरें