Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri along with PG Head Dr.Arun Kumar giving harmonium to handicapped child progidy Rajni at her village.

दिव्यांग छात्रा रजनी को मिला जन सहयोग से एक हारमोनियम

सहरसा जिले के बैजनाथपुर गांव की अत्यंत गरीब दिव्यांग छात्रा रजनी को मधेपुरा जिले के समाजसेवियों एवं शिक्षाविदों के सहयोग से एक हारमोनियम विश्व संगीत दिवस के अवसर पर दिया गया। इस जन सहयोग हेतु मुख्य भूमिका में रहे समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी एवं बीएनएमयू के पीजी जूलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार। जिन्होंने आनन-फानन में 9 समाजसेवी.शिक्षाविद दानदाताओं से ₹9000 में एक हारमोनियम खरीदकर दिव्यांग रजनी को उसकी माता लीला देवी-पिता साधु दास एवं अन्य के समक्ष हस्तगत कराया। दानदाताओं में डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी एवं डॉ अरुण कुमार के अतिरिक्त डॉ.जवाहर पासवान (प्रधानाचार्य के पी कॉलेज, मुरलीगंज), डॉ.केपी यादव (प्रधानाचार्य टीपी कॉलेज, मधेपुरा), सीनेटर व बीएन मुस्टा के महासचिव डॉ.नरेश कुमार, डॉ.अशोक कुमार (प्रधानाचार्य मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा), डॉ.सुनील कुमार (प्रधानाचार्य बाबा सिंघेश्वर नाथ महाविद्यालय), वृंदावन हॉस्पिटल के सर्जन डॉ.बरुण कुमार एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.रश्मि भारती हैं।

कार्यक्रम प्रांगण जन कल्याण फाउंडेशन के बैनर तले संपन्न हुआ जिसके संस्थापक सुनीत साना और सदस्य संतोष राजा मौजूद थे। इस दरमियान डॉ.मधेपुरी को प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार एवं पीजी जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार क्रमशः स्नातक एवं स्नातकोत्तर तक रजनी को पढने में सहयोग करने के वचन भी दिए। इस कार्यक्रम के शुरू से अंत तक डॉ.मधेपुरी का उत्साह वर्धन किया साईं भक्त दिगंबर प्रसाद यादव ने।

 

सम्बंधित खबरें