कुछ नोटों पर टैगोर व कलाम की तस्वीर छापने वाले विचार को देशवासियों का सलाम

पहली बार भारतीय नोटों पर रवींद्र नाथ टैगोर व डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर छापने जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी की टीम को देशवासियों का सलाम है। आजादी के बाद से अब तक भारतीय मुद्रा यानि रुपए पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर ही छपती रही है। एक नहीं अनेक प्रकार के नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर विश्व के बच्चों द्वारा भी देखी जाती रही है।

बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार का केंद्रीय वित्त मंत्रालय एवं भारतीय रिजर्व बैंक कुछ नोटों की सीरीज पर डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम और रवींद्र नाथ टैगोर के वाटर मार्क तस्वीर देखने को मिल सकती है। इसे अंतिम रूप देने हेतु आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आईआईटी दिल्ली में महीनों पूर्व गांधी, टैगोर और कलाम के वाटर मार्क के नमूनों के दो-दो सेटों पर कार्यारंभ हो चुका है।

अतः पहली बार भारतीय नोटों पर कवींद्र रवींद्रनाथ टैगोर एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर छापने हेतु कार्यारंभ किए जाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की टीम को समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने अग्रिम बधाई भी दी है।

 

सम्बंधित खबरें