समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी के अनुरोध पर जिला प्रशासन द्वारा कर्पूरी मेडिकल कॉलेज को एक डेड बॉडी उपलब्ध करा दिया गया है। जिससे छात्र-छात्राओं को प्रयोग करने में सुविधा होगी और वे अच्छी तरह एनाटॉमी पढ़ पाएंगे। इस कार्य के लिए डॉ.मधेपुरी ने जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा एवं एसपी राजेश कुमार से अनुरोध किया था जिसकी पूर्ति कर दी गई। इस पावन कार्य हेतु डॉ.मधेपुरी द्वारा जिला प्रशासन की पूरी टीम को कोटि-कोटि साधुवाद प्रेषित की गई है।