Rojgar Mela at Madhepura

मधेपुरा के नियोजन मेले में 468 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग व जिला नियोजनालय के तत्वावधान में जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन से व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन बीएन मंडल स्टेडियम परिसर में आज किया गया। मेला का उद्घाटन डीएम श्याम बिहारी मीणा ने किया।

इस अवसर पर निदेशक राजीव रंजन ने इस मेले को युवाओं के लिए बड़ा अवसर बताया। युवाओं को शरीक होने हेतु समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा भी प्रेरित किया गया। तभी तो मेला में 1986 अभ्यर्थियों ने अपना बायोडाटा सौंपा और 468 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

यह भी जानिए कि इस रोजगार मेले में 19 निजी कंपनियों ने भाग लिया। कुल 5 सरकारी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओं का कंपनियों को जानकारियां दी गई। समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने लोगों की सहभागिता एवं जागरूकता के लिए युवाओं, समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा भी को धन्यवाद किया।

 

सम्बंधित खबरें