बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना हेतु सर्वदलीय बैठक आयोजित की और सबों की सहमति प्राप्त करने के बाद उन्होंने इस कार्य को अंजाम देने हेतु प्रत्येक जिले के जिला पदाधिकारी को नोडल ऑफिसर बनाए जाने की बात कही।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एक-एक चीज की गणना होगी। आर्थिक स्थिति की जानकारी भी अंकित की जाएगी। संबंधित विभाग जाति आधारित गणना की पूरी तैयारी में जुट गई है। इस कार्य में लगाए जाने वाले लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जाना है। सीएम ने कहा कि सभी धर्म, जाति और समाज के लोगों की गणना होनी है। यह गणना सब के पक्ष में है, किसी के खिलाफ नहीं है।
मौके पर समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस जाति आधारित गणना के दरमियान विकास के लिए और क्या-क्या सहयोग करना है, एक-एक बात की जानकारी ली जाएगी व गणना की जाएगी जो गणना प्रत्येक धर्म, जाति एवं हर व्यक्ति के पक्ष में होगी।