Dr. Bhupendra Madhepuri at Tulsi Public School Gandhi Jayanti Function Madhepura

तुलसी पब्लिक स्कूल में मनी गाँधी जयन्ती

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयन्ती के अवसर पर तुलसी पब्लिक स्कूल द्वारा भव्य समारोह का आयोजन कर अभयानंद मैथेमेटिक्स आलम्पियाड-2015 में शरीक हुए जिले के 60 पब्लिक स्कूल के लगभग तीन हजार प्रतिभागी छात्रों में से 96 से 100 फीसदी अंक प्राप्त कर सर्वाधिक गोल्ड मैडल जीतनेवाले इसी स्कूल के 28 छात्रों को मधेपुरा के प्रखर शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी द्वारा पुरस्कृत किया गया | निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र द्वारा यह जानकारी दी गई कि सौ फीसदी अंक लाने वाले वर्ग दो के ललन एवं सुजल तथा वर्ग चार के सुमन एवं सोनू के भविष्य निर्माण की दिशा में  जिले के प्रथम एस.पी. रहे अभयानन्द ने कुछ विशेष मदद की बातें कही हैं |

Dr.Madhepuri bestowing rewards to the winners of Abhayanand Mathematics Olympiad 2015.
Dr.Madhepuri bestowing rewards to the winners of Abhayanand Mathematics Olympiad 2015.

छात्रों को पुरस्कृत करने के बाद अपने संबोधन में डॉ. मधेपुरी ने कहा कि भगवान् बुद्ध एवं ईसा मसीह के बाद यदि संसार के मनावजाति को कोई महामानव सर्वाधिक प्रभावित किया है तो वह हैं हमारे पूज्य बापू महात्मा गाँधी एवं उनके द्वारा विश्व को दिया गया सत्य-अहिंसा और शांति का संदेश | गांधीयन विचार पर विस्तार से बोलने के बाद अन्त में उन्होंने कहा कि आज ही के दिन ‘जय जवान जय किसान’ के उद्घोषक प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन है | आज देश उन्हें भी नमन करता है |

समारोह की अद्यक्षता निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र ने किया | इस अवसर पर शिक्षक विभीषण कुमार, वरुण कुमार, मनोज कुमार एवं निर्मल कुमार सहित रेणु कुमारी, रोजी-मनीषा, रिया, मन्नू जी, गजाला प्रवीण, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थी | तुलसी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ.हरिनंदन यादव ने विचार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया |

सम्बंधित खबरें