Kavi Sammelan at TP College Madhepura

दैनिक जागरण द्वारा मधेपुरा में आयोजित किया गया अखिल भारतीय कवि सम्मेलन- 2022

टीपी कॉलेज के सभागार में 27 मई (शुक्रवार) की खुशनुमा शाम में दैनिक जागरण द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.(डॉ.)आरकेपी रमण ने शहर के गणमान्यों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कुलपति ने मौजूद गणमान्यों में समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, टीपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)केपी यादव, स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)अरूण कुमार सहित जागरण के मधेपुरा ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र भारद्वाज की पूरी टीम को साधुवाद देते हुए संगीत की विशेषताओं पर संक्षेप में प्रकाश डाला। उन्होंने आमंत्रित पांचो कवियों पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, कमलेश राजहंस, तेज नारायण शर्मा, नैनीताल की कवियत्री गौरी मिश्रा एवं महाराष्ट्र के गौरव शर्मा से अनुरोध किया कि अपनी अनूठी कविताओं की ओज-हुंकार, हास्य-बौछार एवं गीत-फुहार आदि से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते रहेंगे और तालियां बटोरते रहेंगे। कुलपति ने इस कार्यक्रम के सहयोगियों को भी साधुवाद दिया।

VC Dr.RKP Raman, Shikshavid Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, Principal Dr.KP Yadav, Registrar Dr.Mihir Kumar Thakur and others enjoying Kavi Sammelan at TP College auditorium.
VC Dr.RKP Raman, Shikshavid Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, Principal Dr.KP Yadav, Registrar Dr.Mihir Kumar Thakur, Pr.Dr.Jawahar Paswan, Pr.Dr.Ashok Kumar, SS Chandrashekher and others enjoying Kavi Sammelan at TP College auditorium.

बता दें कि पांचों कवियों में सभी एक पर एक….. तालियों की गूंज से हाल हमेशा गूंजयमान होता रहा। सबसे अधिक पद्मश्री सुरेंद्र दुबे ने तालियां बटोरी….. जब रह-रहकर वे और उनके साथ दर्शक भी कहते रहे कुछ तो है खास……. मधेपुरा के लोग हैं “झक्कास”……।

आरंभ में मंच संचालन किया जागरण के विश्वविद्यालय संवाददाता एवं मंजे हुए अंतरराष्ट्रीय उद्घोषक पृथ्वीराज यदुवंशी और बाद में कवि तेज नारायण शर्मा ने अपने व्यंग्य वाणों से दर्शकों एवं मंचासीन कवियों को भी खूब गुदगुदाया और तालियां बटोरी। अंत में जागरण ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम समापन की घोषणा भी की।

कार्यक्रम की सफलता तो इस बात से आंकी जा सकती है कि समापन के बाद भी देर तक लोग कवियों के साथ फोटो एवं सेल्फी लेते रहे। जागरण संवाददाता रंगकर्मी विकास कुमार को अंत तक फोटो लेते हुए देखा गया।

सम्बंधित खबरें