अररिया की नवनियुक्त महिला डीएम इनायत खान (आईएएस) ने सामाजिक विकास के साथ सद्भाव की अद्भुत मिसाल पेश की है। आगरा की अफसर बिटिया इनायत खान 2012 में यूपीएससी में 176वें रैंक के साथ उत्तीर्ण होकर बिहार में इससे पहले वह शेखपुरा की डीएम बनी और अब अररिया डीएम के रूप में भोलेनाथ का जलाभिषेक कर यह मौन संदेश संप्रेषित की है-
तू मेरे खुदा की इबादत कर लिया कर……..
मैं भी तेरे भगवान को पूजती रहूं…….!!
बता दें कि जिले में पहला कदम रखते ही डीएम इनायत खान ने वहां के लोगों का दिल जीत लिया। जिस तरह विगत वर्षों में मधेपुरा के डायनेमिक डीएम मोहम्मद सोहैल ने सिंहेश्वर स्थान में भोलेनाथ का जयकारा लगाकर लोगों के दिलों में समा गए थे, जिन्हें सिंहेश्वर-मधेपुरा के लोग आज भी याद करते हैं। काश ! ऐसे ही डीएम संपूर्ण भारत में हो जाते तो नया भारत बन जाता।
जानिए कि जब डीएम इनायत खान शेखपुरा में थी तो भारत के 113 प्रेरणादायक जिलों में उन्होंने पांचवा स्थान प्राप्त किया था और जब वैसे ही डीएम मोहम्मद सोहैल मधेपुरा में थे तो तीन बार विकास कार्यों के लिए सीएम नीतीश कुमार के हाथों पुरस्कृत हुए थे।
पूछे जाने पर समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि बिहार के ये डीएम ही क्यों, हम सब ऐसे क्यों नहीं हैं ? जबकि बिहार के सभी लोग बोल रहे हैं कि डीएम हो तो मैडम इनायत जैसी…. डीएम हो तो मो.सोहैल जैसा !!