भारत के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कल आरा जिले के कोईलवर में 266 करोड़ की लागत से बने 6 लेन पुल के 3 लेन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि बिहार के राजमार्ग एवं ग्रीन फील्ड सड़क परियोजनाओं पर 3 लाख करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। गडकरी ने कहा कि फिलहाल एक करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
संबोधन के अंत में बतौर संदेश इतना ही कहा कि अगले 3 साल में बिहार की सड़कें अमेरिका की सड़कों की तरह बन जाएंगी। उन्होंने इन परियोजनाओं में राज्य सरकार से मिल रहे सहयोग के लिए सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया। क्या यह जुमला बनकर तो नहीं रह जाएगा ?