विश्व दूरसंचार दिवस प्रतिवर्ष 17 मई को मनाया जाता है। वर्ष 1865 के 17 मई को अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना की स्मृति को बनाए रखने हेतु “विश्व दूरसंचार दिवस” के रुप में मनाया जाना था, परंतु वर्ष 1969 में आज ही पेरिस में सर्वप्रथम 20 राष्ट्रों ने अंतरराष्ट्रीय टेलीग्राफ समझौते पर हस्ताक्षर किया था।
जानिए कि संचार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आज के दिन को संयुक्त राष्ट्र ने “विश्व दूरसंचार दिवस” के रूप में 17 मई को प्रतिवर्ष मनाने का फैसला लिया और तब से आज के दिन प्रत्येक देश “विश्व दूरसंचार दिवस” मनाया करता है।