Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, Civil Surgeon Dr.Shahi and others at Sadar Hospital Madhepura meeting.

मधेपुरा जिला को महिला परिवार नियोजन के मामले में प्राप्त हुआ प्रथम स्थान

वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान मधेपुरा जिला में सबसे अधिक 11 हजार 5 सौ 72 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। एक वित्तीय वर्ष में सूबे के सभी 38 जिलों में सबसे अधिक होने के कारण मधेपुरा को महिला परिवार नियोजन में पहला स्थान मिला।

इस अवसर पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मधेपुरा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी डॉ.अब्दुस सलाम (एसीएमओ) एवं संजीव कुमार (डीसीएमओ) सम्मान पत्र सौंपा। जिला स्वास्थ्य समिति के प्रिंस कुमार ने यह जानकारियां दी।

चलते-चलते यह भी कि आज सिविल सर्जन कार्यालय में हो रही पीसी एंड पीएनडीटी की बैठक में अध्यक्षता कर रहे सीएस डॉ.शाही को इस बाबत समाजसेवी-साहित्यकार सदस्य डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने महिला परिवार नियोजन में प्रथम स्थान प्राप्त करने को लेकर धन्यवाद दिया।

सम्बंधित खबरें