सिविल सेवा दिवस पर 21 अप्रैल को अधिवेशन भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी डीएम को जिला प्रबंधन परामर्श केंद्रों में जा जाकर वहां आम लोगों के लिए होने वाले कामकाज को लेकर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु हाथ उठाकर संकल्प दिलाया।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए आईएएस अधिकारियों को सम्मानित भी किया। सूबे के सीएम ने सभी आलाधिकारियों से कहा कि विधायिका तो नियम बनाती है, परंतु उसको कार्यान्वयन का अधिकार तो अधिकारियों को ही दिया गया है। सीएम ने सर्वे सेटेलमेंट में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा योजनाओं के निरीक्षण हेतु डीएम को रात में भ्रमण का भी।