Ambedkar Jayanti at Samaharnalaya, Madhepura.

वंचितों के मसीहा थे डॉ.अंबेडकर- डॉ.मधेपुरी

जिले में धूमधाम से मनाई गई डॉ.अंबेडकर की जयंती। समाहरणालय से लेकर सभी पार्टी कार्यालयों में लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि की और नमन किया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वंचितों के मसीहा तो थे ही बल्कि अभी भी वे भारत वासियों के लिए ध्रुव तारा की तरह हैं जो समुद्र में भटके हुए नाविक को ध्रुव तारा बनकर दिशा का बोध कराता है और सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए संविधान रूपी पतवार थमाता है।

ये बातें गुरुवार को समाहरणालय स्थित डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। मौके पर प्रभारी डीएम सह डीडीसी नितिन कुमार सिंह, एडीएम शिव कुमार शैव, एनडीसी राजीव रंजन, मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे व अन्य पदाधिकारी कर्मचारीगण मौजूद थे।

Samajsevi Shikshavid Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, Adyaksha Manju Devi and others paying homage to Baba Saheb Bhim Rao Ambedkar at JDU office, Madhepura.
Samajsevi Shikshavid Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, Adyaksha Manju Devi and others paying homage to Baba Saheb Bhimrao Ambedkar at JDU office, Madhepura.

वहीं जिला जदयू कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर अध्यक्ष मंजू देवी उर्फ गुड्डी देवी एवं वरिष्ठ जदयू नेता डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी सहित उपस्थित सभी वरीय कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि की। डॉ.मधेपुरी ने अंबेडकर के बारे में विस्तार से जानकारियां देते हुए कहा कि डॉ.आंबेडकर “Symbol of Knowledge” के प्रतीक के रूप में संपूर्ण संसार में प्रख्यात हैं और रहेंगे भी।

सम्बंधित खबरें