Jo Karega Madhepura ko Gauravanvit Dr.Madhepuri karenge Unhen Sammanit.

जो करेंगे मधेपुरा को गौरवान्वित डॉ.मधेपुरी करेंगे उन्हें सम्मानित

वर्षों से करते आ रहे इस कार्यक्रम के तहत समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने बिहार दिवस के अवसर पर सूबे बिहार की क्विज प्रतियोगिता के टॉपर राहुल कुमार एवं काजल कुमारी को सदर विधायक व पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के कर कमलों द्वारा क्रांतिवीर शिवनंदन प्रसाद मंडल की 132वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय सभागार में समारोह पूर्वक सम्मानित किया। दोनों जगजीवन आश्रम स्कूल के आठवीं के छात्र हैं और विद्यालय प्रधान डॉ.चंदा कुमारी की देखरेख में तैयारी की थी। जहां राहुल कुमार की माता लालती देवी और पिता मधेपुरा सिविल कोर्ट के चपरासी सुभाष कुमार गुप्ता हैं वहीं काजल कुमारी की मां फूलमाला देवी और पिता जयनंदन मेहतर हैं। एक दिन कबल कौशिकी द्वारा सम्मानित करते हुए कुलपति डॉ.आरकेपी रमण ने कहा था कि राहुल और काजल बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।

गरिमा उर्वीशा व सुनीत साना भी हुए सम्मानित

इस अवसर पर मधेपुरा में ऑक्सीजन गर्ल के रूप में प्रख्यात गरिमा उर्वीशा एवं आपदा ग्रस्त लोगों को रक्तदान कर प्राण रक्षा करने वाले रक्त वीर सुनीत साना को पूर्व मंत्री व विधायक प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर एवं डॉ.मधेपुरी ने भरपूर सम्मान देते हुए “इतिहास पुरुष शिवनंदन प्रसाद मंडल” पुस्तक भी भेंट की।

एसएनपीएम स्कूल में पहली बार समारोह पूर्वक क्रांतिवीर शिवनंदन प्रसाद मंडल की 132वीं जयंती प्राचार्य डॉ.संतोष कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता सदर विधायक व पूर्व मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर, मुख्य अतिथि डॉ.मधेपुरी एवं स्वागताध्यक्ष मोहम्मद शकील अहमद थे।

18अप्रैल को घंटों चले इस कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता, मुख्य अतिथि सहित पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद रामकृष्ण यादव, विनीता भारती, डॉ.आलोक कुमार, प्राचार्य डॉ.सुरेश भूषण सहित स्कूल के शिक्षकों ने शिवनंदन बाबू के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए। इस अवसर पर स्कूल में बेहतर करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सबों के द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्बंधित खबरें