Chemist and drugist association election at Jeevan sadan Madhepura.

अध्यक्ष मनीष सर्राफ बोले जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन मधेपुरा के पदाधिकारियों का चुनाव विगत 30 वर्षों से लगातार निर्विरोध संपन्न

मधेपुरा जिले का गौरव स्थानीय जीवन सदन परिसर में बुधवार को आम सभा के जरिए जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन संघ के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ।

इस अवसर पर बिहार केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे- अरुण कुमार सिंह, कैलाश प्रसाद पचौरिया एवं मुकेश कुमार। इन पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।

Newly elected President Manish Sarraf along with Kishore Kumar, Vikash Sarraf, Ataullah Kazmi and others at Jeevan Sadan, Madhepura.
Newly elected President Manish Sarraf along with Kishore Kumar, Vikash Sarraf, Ataullah Kazmi and others at Jeevan Sadan, Madhepura.

बता दें कि एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पद पर मनीष सर्राफ निर्विरोध निर्वाचित हुए। साथ ही किशोर कुमार (सचिव), विकास सर्राफ (कोषाध्यक्ष), मोहम्मद अताउल्लाह काजमी (उपाध्यक्ष), संजय कुमार (संयुक्त सचिव), श्रवण कुमार सुमन (संगठन सचिव) के पदों पर भी निर्विरोध चुने गए।

अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने-अपने संबोधन में संघ के प्रति समर्पण एवं किसी भी समस्या के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहने की बात कही। सबों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सहित जिलाध्यक्ष मनीष सर्राफ की खूब प्रशंसा की और बधाइयां भी दी।

 

 

सम्बंधित खबरें