कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य डॉ.संजीव कुमार सिंह ने बिहारीगंज के विभिन्न महाविद्यालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया।
इस क्रम में उन्होंने हंसी मंडल इंटर महाविद्यालय बिहारीगंज, भोला पासवान शास्त्री महाविद्यालय बभनगामा, यशोदा सीता राम भगत महाविद्यालय बिहारीगंज, भातू साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथिओंधा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहारीगंज व अन्य विद्यालय का जायजा लिया। उन्होंने हंसी मंडल महाविद्यालय में कहा कि सभी शिक्षकों को एकजुट होकर अपनी मांगों के समर्थन में लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करें। तभी सरकार मांगों पर विचार करेगी। वे संघर्ष में हर वक्त साथ हैं। इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए विधान परिषद की बैठक में उठाने का आश्वासन दिए। इस दौरान जदयू नेता राकेश कुमार सिंह, एचएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ.दीपक सिंह, अंजना जायसवाल, पूर्व प्राचार्य अखिलेश कुमार, प्रो.उमेश प्रसाद जायसवाल, रामानंद नायक, चंदेश्वरी प्रसाद सिंह, प्रो.पुरुषोत्तम मेहता सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।