आज जब एक इंच जमीन के लिए भाई भाई का खून कर देता है तब एक बाप की 5 बेटियों ने अपने-अपने हिस्से की कुल 80 डिसमिल जमीन अपने किसान पिता उमेश्वर सिंह के अरमान “सोनदीप का हर एक बच्चा हो शिक्षित” के लिए खुशी-खुशी लोक शिक्षा समिति बिहार के नाम दान कर दी।
बता दें कि यह जानकारी लोक शिक्षा समिति के पूर्णिया विभाग के संकुल प्रमुख भोला प्रसाद ने दी। इस जमीन पर अब लोक शिक्षा समिति की ओर से एक भव्य स्कूल का निर्माण होगा। इस आशय की जानकारी प्रसिद्धि प्राप्त किसान उमेश्वर सिंह की पांचो बेटियों सीमा सिंह, नीलू सिंह, मंजू सिंह, बीनि सिंह एवं अनिता सिंह ने संयुक्त रूप से दी। इन बहनों ने अपनी पैतृक जमीन शिशु मंदिर के लिए निबंधित कर पिता की हसरत पूरी कर दी। यह कार्य प्रशंसनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय भी है।