भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का प्रीमियर कॉलेज है स्थानीय टीपी कॉलेज मधेपुरा। इस कॉलेज के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में आगामी 23-24 अप्रैल को आयोजित होने वाले “स्वास्थ्य, समाज एवं मनोविज्ञान समस्याएं चुनौतियां एवं समाधान” विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी जारी है।
तैयारी को लेकर विभागीय परिसर की साफ-सफाई की गई। सभी छात्रों के साथ संवाद भी किया जा रहा है। प्रधानाचार्य डॉ.केपी यादव ने सभी छात्रों से सेमिनार के आयोजन में सक्रिय सहयोग करने की अपील की। साथ ही साथ ही डॉ.शंकर कुमार मिश्र जो विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, ने छात्रों के साथ विभाग को सुव्यवस्थित करने में लगे हैं। मनोविज्ञान वाटिका का भी निर्माण किया जा रहा है।