चंद दिन पूर्व केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके लोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव (समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक) अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ राजद में शामिल हो गए।
बिहार विधानसभा के विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव सहित राजद के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने अपने अपने दल का राजद में विलय करने की घोषणा की और राजद की सदस्यता ग्रहण की।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमें वैसे लोगों को जोड़ कर चलना होगा जो गरीबों, शोषितों, वंचितों की लड़ाई जमीनी सतह पर लड़ते आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि शरद यादव जी और देवेंद्र यादव जी सरीखे समाजवादी लोग राजद की नीतियों पर विश्वास करके जुड़े हैं।