नीतीश सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ.अशोक चौधरी ने हाल ही में विधानसभा में यह प्रस्ताव लाया की बिहार सरकार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर दो एवं अनुमंडल मुख्यालय पर एक वृद्ध आश्रम की स्थापना करने जा रही है।
जानिए कि सदन ने ध्वनिमत से इस काम के लिए 4 हजार 9 सौ करोड़ की अनुदान मांग पारित भी कर दिया। साथ ही मंत्री डॉ.चौधरी ने बताया कि 356 करोड़ की लागत से भवन निर्माण विभाग द्वारा 12 वृद्ध आश्रय गृह का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें बेसहारा व निराश्रित सौ-सौ लड़के एवं लड़कियों को उम्र के हिसाब से दो ब्लॉक में रखा जाएगा। उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल प्रशिक्षण की भी व्यवस्था होगी।